2 minite maggi add.

           2 minite maggi add.
      
       ऑफिस से आते ही 

हेतल: बहुत भूख लगी है, जाना, please खाना बन गया हो, तो देदो। जल्दी से।

सोनू कमरें से दौड़ता हुआ बाहर आता है।

सोनू : पापा, मम्मी, आज किट्टी पार्टी में गई है, और कहा है, घर आके कुछ बना दूंगी। 

हेतल : ( घड़ी में देखते है, ) ये लो, 9 तो बजने वाले है, मेम साहेब, कब  घर आएगी, कब खाना बनेगा ? 

सोनू और हेतल एक दूसरे की और देखते हुए, सोचते हुए, थोड़ी देर बाद दोनों साथ में चुटकी बजाते है, और साथ में ही कहते है, idea! 

Maggi 

दोनों kitchen में जाकर पहले तो मैगी pkt ढूंढते है, फिर मैगी बनाते है, जैसे मैगी बना के खाने बैठते है, अभी तो खाने के लिए मुंह खोला तभी, हेतल की वाइफ हेतवी घर पर आ जाती है, पहले तो दोनों को मैगी खाते देख के थोड़ा गुस्सा होती है, अपने हाथों से अपना चश्मा सीधा करती है, फिर kitchen की तरफ़ देखती है, पूरा किचन बिखरा पड़ा होता है, हेतल और सोनू डरकर एक दूसरे की और देखते है, हेतवी जोर से हस पड़ती है, तीनों साथ में एक दूसरे की ओर देखते हुए हंसते है और मैगी खाते है। 

2 मिनिट में मैगी, मन खुश, परिवार खुश। 

Comments