गलती किसकी ?

                 गलती किसकी ? 
        वैसे तो हमने देखा हैं, कि अनुपमा के तीन बच्चें हैं और साथ में एक माँ होने का हर फर्ज़ उसने बहुत ही अच्छे से निभाया, अनुपमा ने अपने हर बच्चों को अच्छे ही संस्कार दिए, कभी भी किसी भी माँ के लिए कोई ज़्यादा प्यारा या कोई कम प्यारा नहीं होता, वह अपने सब बच्चों को एक जैसा प्यार, संस्कार और सीख देती हैं, मगर कितना भी समझाने पर अगर बच्चा गलत रास्ते पर ही चले, तो तब उसमें माँ की कोई गलती नही होती और इस दुनिया की यह रीत चली आई हैं, कि बच्चा अगर कोई गलत काम करे तो गलत माँ को ही ठहराया जाता हैं, कि " माँ की ही गलती हैं, माँ ने कुछ ध्यान नहीं दिया, माँ ने कुछ सिखाया नहीं, माँ ने कुछ कहा नहीं और शायद यह सिर्फ़ अनुपमा का सवाल नहीं, यह हर घर की, हर माँ का सवाल हैं।"
        तो दोस्तों, बस मेरा यही सवाल हैं, कि ऐसा क्यों ? गलती बच्चें करे, चाहे वह बड़े हो या छोटे, गलती माँ के सिर पर ही डाल दी जाती हैं, कभी कोई ऐसा कहते हुए तो नहीं सुना कि, गलती पापा की हैं, उसने बच्चे का ख्याल नही रखा, कुछ सिखाया नहीं, तो फ़िर बच्चें अगर गलत राह पर चले तो गलती किसकी हुई ? 

स्वरचित 
#गलती किसकी ?
Bela...
       

Comments