Holi

#होली
#समयचक्र
#५०० शब्द की कहानी

          आज होली का दिन था, तो रोहित आज बहुत खुश था, क्योंकि आज ही के दिन रोहित ने रीता से अपने प्यार का इज़हार किया था और रीता शादी के लिए मान भी गई थी। लेकिन रोज़ की तरह आज भी होली के दिन सुबह सुबह रोहित का आज फिर अपनी पत्नी रीता से पैसों की वजह से झगड़ा हो गया, रीता को कितना भी खुश रखने की कोशिश करो, कितने भी पैसे दो, उसे कम ही पड़ते। आज तो बात इतनी बिगड़ गई, कि रीता ने सीधे ही रोहित से डाइवोर्स ही मांग लिया और कहने लगी, कि मेरा कॉलेज का फ्रेंड मुकेश आज भी मेरे इंतजार में हैं और उसके पास मोटर, गाड़ी, बंगलो, बैंक बैलेंस सब कुछ हैं, तुम्हारी तरह नहीं, महीने के १०,००० में आज कल किसका घर चलता हैं ?
        रोहित भी रोज़ रीता को मना कर थक चूका था, रोहित आज रीता को अपनी जिंदगी की सब से बड़ी खुशखबर देने ही वाला था, मगर उस से पहले ही रीता ने रोज़ की तरह जंग छेड़ दी। रोहित ने भी कह ही दिया, कि जैसा तुम चाहो, मैं आज ही वकील से बात कर के हमारे डाइवोर्स के पेपर्स तैयार करवा देता हूं। ऐसा कहते हुए रोहित जैसे ही अपने कमरे से बाहर निकलता हैं, उसके ऑफिस के दोस्त सामने ही मिल जाते हैं और रोहित को होली के रंग लगाते हुए उसे ceo बनने की बधाई देते हुए कहते हैं, कि आज तो पार्टी बनती हैं मेरे दोस्त, अब तो तुझे ऑफिस की तरफ से नया घर और नई गाड़ी भी जल्द ही मिल जाएगी, हम सब साथ में कार में घूमने भी जाएंगे।" 
       कमरें में से रीता रोहित के दोस्तों की बात सुन लेती हैं, तभी उसको खयाल आया कि रोहित से डाइवोर्स मांगकर उसने कोई गलती तो नही की ? मगर अब क्या ? अब तो समयचक्र बदल गया था, रीता ने रोहित का इतनी बार अपमान किया, इतना भला बुरा सुनाया, कि अब रोहित रीता की बातों में नही आएगा। 
         रोहित के दोस्तों ने रीता को सामने देखकर कहा, " रीता भाभी बहुत बहुत बधाई हो, आप दोनों का समयचक्र बदलने वाला ही हैं, अब तो आप इस छोटे से घर से बड़े घर में जानेवाले हो, और रोज़ रोज़ बड़ी गाड़ी में घूमने को भी मिलेगा, आखिर रोहित की इतने साल की मेहनत आज होली के दिन रंग ला ही गई। रीता का सिर शर्म से झुक गया और झूठ मूठ का दोस्तों के सामने मुस्कुरा दिया, यह सब सुनने के बाद आज तो रीता रोहित से नज़रें भी नही मिला पा रही थी।
         तो दोस्तों, जिंदगी में कब किसका समय बदल जाए, कुछ कह नही सकते, इसलिए बुरे वक्त में अपने साथी का हौसला बनाए रखे, समय का चक्र बदलता ही रहता हैं, वैसे ही अच्छे दिन आपकी जिंदगी में भी जरूर आएंगे।

स्वरचित
#होली के रंग
#समयचक्र 

  

        

Comments