MERA PARICHAY 2

       मेरा नाम बेला पूनीवाला है, मैं मुंबई में अपने परिवार के साथ रहती हूँ और मैं एक गृहिणी हूँ। पिछले कुछ साल से मैंने लिखना शुरू किया है।

         मेरा अपने नाम का ब्लॉग भी है, जिसमें मैं अपनी रचनाओं को पोस्ट करती हूँ, साथ ही अपनी रचनाओं को प्रतिलिपि और फ़ेसबुक पर भी पोस्ट करती हूँ, वहाँ पर सब ने मेरी हर कहानी की बड़ी प्रशंसा की और उसी से ही मुझे लिख़ने की प्रेरणा मिलती रही, अब मेरे busy sidual में से मुझे अपने लिए जब भी वक़्त मिले, तब मैं ज़्यादातर अपना फ्री टाइम कहानियाँ लिखने और नॉवेल पढ़ने में ही बिताती हूँ । यह मेरी दूसरी किताब हैं, मेरी पहली किताब का नाम " मैं कौन हूँ ? " रखा है। जो Amazon पर से बड़ी आसानी से मिल रही है और मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है, कि मेरी यह किताब बहुत से लोगों ने पढ़ी और सब को बहुत पसंद भी आई। मैं चाहती हूँ, कि लोग मेरी यह दोनों किताब ख़रीदे और पढ़े, साथ-साथ मुझे बताए कि आप सब को मेरी लिखी हुई यह किताब कैसी लगी ?

           आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद ।

                                                                Bela... 



        

Comments