वो तुम ही हो
वो तुम ही हो जिसने हमें हसना सिखाया, जिसने हमें ज़िंदगी जीना सिखाया, वो तुम ही हो जिसने हमें हमारे होने का एहसास कराया, वो तुम ही हो जिसने हमें एक माँ बनने का और एक औरत होने का एहसास कराया, वो तुम ही हो जिसने हमें ज़माने के साथ चलना सिखाया, वो तुम ही हो जिसने हर तक़लीफ़ में मेरा साथ दिया, वो तुम ही हो जिसने दुनिया की परवाह ना करते हुए, मेरा हाथ थामा, वो तुम ही हो जिसने मुझ से हर जन्म साथ निभाने का वादा किया और वो तुम ही हो जिसको मैंने आज भगवान् से हर जन्म के लिए माँग लिया। अब ये हाथ ना छूटे, अब ये साथ ना छूटे कभी तेरा-मेरा।
Bela...
https://belablogs2021.blogspot.com/2021/11/blog-post_24.html
https://www.instagram.com/bela.puniwala/
Comments
Post a Comment