रुसवाई
हम ने तो तुमसे माँगा था बस, थोड़ा सा प्यार,
मगर हम को मिली सिर्फ़ और सिर्फ रुसवाई,
फिर भी हम ने उफ़ तक,
नहीं आने दी इन लबों पे,
ये दुनिया करती रही हम पे लाख सितम,
फ़िर भी उफ़ तक
नहीं आने दी हम ने इन लबों पे।
Bela...रुसवाई
ये दुनिया करती रही हम पे लाख सितम,
फ़िर भी उफ़ तक
नहीं आने दी हम ने इन लबों पे।
Bela...
Comments
Post a Comment