बारीश का बहाना
रात को सोते वक़्त मैंने पक्का मन बना लिया था, कि कल सुबह से तो रोज़ running के लिए जाना ही है।
सुबह 6 बजे अलार्म बजा, मैंने अलार्म बंद किया, याद आया कि आज तो running के लिए जाना है, जगने की कोशिश में ज़रा सी आँखें खोलकर खिड़की से बाहर देखा, तो आज बेशुमार बारीश हो रही थी। बारीश का बहाना अच्छा था, सोचा running कल से करेंगे
और
मैं सिर पे चद्दर ओढ़ के फिर से सो गई।
Bela...
Comments
Post a Comment