लड़कियाँ
लड़कियाँ, जो पढ़ाई के वक़्त, प्यार और शादी के सपने देखा करती है, वही लड़कियाँ, शादी के कुछ साल बाद अपनी सहेली से कहती है, की यार कॉलेज के दिन ही अच्छे थे ! लगता है की हमने शादी करने में थोड़ी जल्दी कर दी।
तो दोस्तों, मेरे मुताबिक अक्सर ज़िंदगी में यही होता है, जवानी में हम को लगता है, की प्यार ही सब कुछ है, प्यार की उम्र में हम किसी के लिए मर - मिटने को भी तैयार हो जाते है, इस में हमारी कोई गलती नहीं, क्यूंँकि ये उम्र ही ऐसी होती है। शादी के बाद पता चल जाता है, की ज़िम्मेदारियों के अलावा ज़िंदगी में कुछ भी नहीं। ये बात समज में आए तब तक गाड़ी छूट जाती है, मतलब तब तक हमें बहोत देर हो चुकी होती है और हम वही स्टेशन पे खड़े गाड़ी को देखते रहते है, जिस में बैठ के हमारे ही दोस्त ज़िंदगी में हम से भी आगे बढ़ चुके होते है।
Bela...
Comments
Post a Comment