मेरा भारत
जिस देश ने दुनिया को पहले गिनती सिखाई उस भारत देश पे मुझे नाज़ है, जिस देश ने कला और संस्कार सबसे पहले सबको सिखाया उस भारत देश पे मुझे नाज़ है,
जिस देश में प्रेम और सम्मान सबसे आगे है, जहाँ माँ - बाप को भगवान की तरह पूजा जाता है, जहाँ माँ - बाप बच्चो से दोस्ती करते है, उनको ज़िंदगी का पाठ सिखाते है, जहाँ मेहमान को भगवान तुल्य मान जाता है, जहाँ ऋषि मुनिओ का आदर सत्कार किया जाता है, जहाँ मंदिर में जाने से पहले गरीब की झोली भरी जाती है, जहाँ हर मुसीबत में लोग साथ खड़े होते है, जहाँ हर इंसान के रग रग में प्यार और ईमानदारी बसती है, जहाँ माँ का प्यार सब से ऊपर होता है, जहाँ पत्थर की मूर्ति को भगवान मानकर उसे पूजा जाता है, मुझे नाज़ है अपने उस भारत देश पे।
जिस देश में राम - सीता, राधा - कृष्ण, शिव - पार्वती जैसे भगवान् को पूजा जाता है, उस भारत देश पे मुझे नाज़ है, जहाँ गांधीजी, सुभाष चंद्र बोझ, सरदार पटेल जैसे कई युवा हो चुके जिसने हमारे देश को आज़ाद करने में अपना जीवन समर्पित किया हो, इन भारत देश के वीरो के सामने में अपना शिश झुकाता हूँ,
जहाँ शर्मोहया का घूँघट पहना है औरतों ने, जहाँ पिता के एक आदेश से 14 साल बनवास निभाया राम ने, जहाँ एकलव्य ने अपना अँगूठा गुरु को दक्षिणा के तौर पे दे दिया, जहाँ कर्ण ने अपना कवच और कुण्डल देकर अपने दानवीर होने का परिचय दिया, जहाँ भगवान् कृष्ण भी सच्चाई के लिए भक़्त के सारथि बने, जहाँ कृष्ण ने सुदामा को अपने ही सिहासन पे बैठाकर उनके पाँव अपने आँसुओ से धोए हो, वहांँ प्रेम की कोई सीमा नहीं होती, जहाँ हर पल सिर्फ प्रेम और खुशियाँ बाती जाती है, मेरे उस भारत देश पे मुझे नाज़ है।
मैंने ऐसे महान भारत देश में जन्म लिया ये सोच में इतराता हूँ।
और में हर पल ये दुआ करता हूँ की मेरा ये भारत देश और आगे बढे और आगे बढ़ता ही जाए।
Bela...
https://www.instagram.com/bela.puniwala/
https://www.facebook.com/bela.puniwala

लाजवाब बेमिसाल बेहतरीन जय हिंद
ReplyDelete