एक हस्ती
तो दोस्तों,
उसका वह रुठना, मनाना, गुस्सा होना, प्यार का इज़्हार, इनकार और इकरार करना, उसकी हर एक अदा कातिलाना थी, तो आप ही बताइए तो भला कैसे किसी लड़की का अपने दिल पे काबू होगा ?
" he is a very cute person " नाचना, गाना, सब का दिल बेहलाना उसे अच्छे से आता था, उसे पता था की लोगो को क्या पसंद है और वह किस के पीछे दीवाने है, आप को उनकी एक सच्चाई बताऊ ? उन्हें गिटार, डफली या पियानो बजाना बिलकुल भी नहीं आता था, मगर उनको गिटार, डफली या पियानो बजाते देख सब को ऐसा ही लगता था की वह खुद ही बजा रहे है, उनका अंदाज़ ही कुछ ऐसा था की उनकी हर एक अदा पे लोग मरते थे, उनके एक एक dialogue पे theatre में तालियाँ और सीटियाँ बजती रहती थी, उनके जैसा अदाकारा ना कोई था और शायद ना कोई होगा।
उनकी पहली film के गाने की shooting के दौरान उनके पापा ने उनसे कहा था, की " कोई dance master तुम्हें dance सिखाने नहीं आएगा, तुम खुद अपनी एक छबी बनाओ, अपनी identity बनाओ, तुम्हारा खुद का एक अपना अंदाज़ होना चाहिए। " फिर उन्होंने खुद पे एतबार करना सीखा की हां, में कर सकता हूँ। " this is a good education for him " जो उन्होंने अपने आप ही सब सीखा।
As an actor, वह अपने ज़माने में बहोत buzy रहते थे, एक साथ दो - दो script भी कर लेते थे, वह इतने busy और famous थे की जहाँ भी जाते वहाँ उन्हें एक नज़र देखने और उनके autograph के लिए लोगों की भीड़ लगी ही रहती थी, मगर वह इतने थके हुए होते थे की वह उन लोगो को ignore करते थे, और कई लोग उन्हें Arrogant भी समझते थे, मगर उनको लोगों की बातों से कोई फ़र्क नहीं पड़ता था, उन्हें शायद अपने काम से और अपनी कामियाबी से ही मतलब था।
वह ये भी कहते थे, की कभी जब कोई कलाकार आपस में अपना किरदार निभाता है, तो वह काम करते -करते एक दोस्त बन जाते है, और दोस्ती में थोड़ा आगे बढ़ जाते है, उनको प्यार हो जाता है, और वो शादी कर लेते है, ये इस industry की बहोत ही आम बात है। लेकिन लोग इसे अपने अपने नज़रिए से देखते है, और हमारे बारे में अपनी एक राय बना लेते है, भाई, हम भी इंसान है, हमें भी प्यार होता है, " It is part of life "
एक ओर बात, उनको अपनी ज़बान पे कोई काबू नहीं था, वो किस को, कब कहाँ, क्या कुछ कह दे इसका कोई भरोसा नहीं। उनका ये nature था ,की " जो दिल में है वही ज़बान पे भी है " ये उनकी कमज़ोरी थी की वह कभी बोलने से पहले सोचते नहीं थे।
आज हम आप से एक ऐसी हस्ती की बात करते है, जिसने अपने जीवन में कभी हार मानी नहीं, या उन्होंने अपने जीवन में कभी हार देखि ही नहीं थी। जिसने अपनी ज़िंदगी की शुरुआत से ही कामियाबी की सीढ़ी चढ़नी शुरू कर दी थी और पीछे मुड के कभी नहीं देखा। जैसे की कामियाबी उनके पाँव छू रही हो।
जिसके पीछे लड़कियाँ सिर्फ दिवानी ही नहीं बल्कि पागल थी। जिसकी एक मुस्कान सब को दिवाना बना देती थी। जिसको देख कर लड़कियों की धड़कन पल दो पल के लिए थम जाती थी। लड़कियांँ उसके सपनो में खोई रहती थी, और उसके जैसे ही लड़के के साथ शादी करने का सपना देखती रहती थी।
उनको dance करना इतना नहीं आता था, heroine के साथ पेड़ के आगे पीछे गुम के गाना गाया करते थे। उनका ये मानना था, की " वह अपने गाने के सूर-ताल को match करके गाया करते थे, जो गाने के singer होते है, वह गाना बड़े ऊँचे सूर और ताल में गाते है, और हम उस पे ध्यान नहीं देते, " उनका ये कहना था, की " singer के सूर और ताल को match करो, इतना दिल से और ज़ोरों से गाना गाओ की आपके गले की नशे दिखने लगे, देखनेवालों को सच में ऐसा लगना चाहिए की हम सच में गा रहे हो। "
उन्होंने अपनी एक film में ९० साल के दादा का किरदार भी बखुबी निभाया था, उस film का नाम था, " १०२ not out " उस फिल्म के दौरान उन्हें अपना make up करने में ५ घंटे लगते थे, और मज़े की बात ये है की इस फिल्म के shooting के दौरान उनकी अपने director से कभी कभी छोटी- मोटी नौक जौंक हो जाती थी, director चाहते थे की वह अपना scene हर तरफ से दे, मगर उनको एक ही scene एक - दो बार से ज़्यादा करना मुश्किल और बेवकूफी लगती थी।
वो ये भी कहते थे, की सेहतमंद रहना " It's a priority " ज़्यादातर लोग अपने muscles बनाने में लगे हुए है, कुछ ज़्यादा ही अपनी body पे ध्यान देते है, अपना ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त उसी में लगाते है, लेकिन acting के मामले में कुछ कमज़ोर होते है, muscles के साथ - साथ थोड़ी acting पे भी ध्यान दे ये ज़्यादा ज़रूरी है, " its good to have habbit, " मगर क्या होता है न की जब actor कैमरा face करता है, तब उनकी अदा बदल जाती है, वह acting पे कम अपनी body पे ज़्यादा ध्यान देते है, उनकी body language भी बदल जाती है। इसलिए acting नेचरल करो। वह अपने दायरे में बहोत खुश थे।
।
तो दोस्तों, अब शायद आप समज ही गए होंगे की में किस की बात कर रही हूँ, उनका काम ही उनकी पहचान है, और में खुद उनकी सबसे बड़ी fan हूँ, " he is one of my favourite hero, " जो आज हमारे बिच नहीं रहे मगर हमारे दिलो में हमेंशा ज़िंदा रहेंगे।
सब के दिलो की जान " Rishi Kapoor "
Please, like and give your valuable feedback.
Bela...











Comments
Post a Comment