खुला आसमान
ज़िंदगी में करने के लिए बहोत कुछ है, सिर्फ आपको ये तेय करना है,
की आपको क्या पसंद है और आप कया करना चाहते हो ?
" दुनिया की परवाह ना कर, युही गुमशुम मत बैठ,
अपने अंदर जो एक तूफ़ान है, उसे बहार आने दो,
बता दो दुनिया को, की तुम भी दुसरो से कम नहीं,
जलती है तो जलने दो, दुनिया का तो काम है जलना,
तू बस अपने बारे में सोच, कोई किसी के लिए रुकता नहीं,
इतना भी मत सोच, चल उठ खड़ा हो,
पूरा आसमान है तुम्हारे सामने उड़ना चाहो तो उड़ सकते हो,
बस पंख फ़ैलाने की देरी है, अब इंतज़ार किस बात का,
जब आसमान खुला है अपनी बाहें फैलाए , अब देर मत करो,
आँखों में एक नया सपना भर दो, अपने पंखो को एक नई उड़ान दो,
तू सिर्फ उड़ने की कोशिश कर, रास्ता खुदबखुद बनता जाएगा,
तुम जो चाहो पा सकते हो, मंज़िल तेरे कदमो को चूमेगी।
दुनिया की परवाह ना कर, युही गुमशुम मत बैठ । "

Comments
Post a Comment