मुझे नहीं समझ आता
"मुझे नहीं समझ आता,
प्यार करना, या प्यार जताना।
छोटी सी बात पे रुठ जाना, या रुठे को मनाना।
किसी को खुश रखना, या बिना बात मुस्कुराते रेहना।
दिनभर लोगों से बातें करना, या खा़मखा़ गप्पे लगाना।
गैरों को अपना बनाना, या अपनों से मुँह छुपाना,
बिना बात किसी को रुलाना, या किसी पे गुस्सा करना।
किसी को वादा करना या किसी को किया वादा तोड़ना।
इधर उधर भटकना या इधर उधर की बातें करना।
तूफानों से टकराना या हवाओं से बातें करना,
किसी से दिल्लगी करना या किसी का दिल तोड़ना,
इसीलिए अपने आप से बातें करता रेहता हूँ और सब से दूर रेहता हूँ।
मुझे नहीं समझ आता, इसीलिए
मैं ज़्यादातर अपने आप के साथ रेहता हूँ। "
Bela...

Comments
Post a Comment