दुनिया में दो तरह के इंसान होते है। एक तो जिनसे आप हमेशा दूर रहना चाहते है, जिनको न मिलने का बहाना ढूंढते रहते है। और दूसरे वो जिनको आप एक बार नहीं बार बार मिलना चाहते है, जिनसे मिलने का बहाना किसी न किसी तरह आप ढूंढ ही लेते है। मतलब सब को आप की कंपनी पसंद है।
तो दोस्तों आप किस कैटेगरी में आते है, पहली या दूसरी ?
क्या लोगो को आपकी कंपनी पसंद है ? या लोग आप से दूर भागते है? और अगर लोग आप से दूर भागते है, तो समज लो कुछ तो गड़बड़ है आप में..... और इस गड़बड़ को दूर करने के लिए हमेशा हस्ते और हसाते रहो... और रोज़ आप अपना चेहरा आईने में देखकर थोड़ा सा मुस्कुराकर अपने आप से पूछो कि क्या लोग मुझ से मिलना पसंद करते है या नहीं ? आप को अपना जवाब खुद ही मिल जाएगा।
please give me your feedback...

Comments
Post a Comment