CONFUSED PARENTS
टीनएजर्स, आज तक शायद समझ नहीं पाए की हमारे पेरेंट्स हम से चाहते क्या है ?
( टीनएजर्स अपने पेरेंट्स से )
हम जब पेहले खेलना चाह्ते थे, तब वो हमें पढ़ने के लिए केहते थे। और आज जब हम इंटरनेट से पूरा दिन पढ़ते है, कुछ न कुछ सीखते है, तब वो केहते है, पूरा दिन मोबाइल ,लैपटॉप लेके बैठे रहते हो, ऑंखें बिगड़ जाएगी, बहार जाके कुछ खेलो कूदो।
पेहले तो बड़े प्यार से वो हमारी चोटी बनाया करते थे, चाहे लड़की हो या लड़का। और अब हम बाल नहीं कटवाना चाहते,फिर भी बाल कटवा के आओ, केहते रेहते है। कभी तो जी करता है मुंडन ही करवा दे, न बजेगा बास , न बजेगी बांसुरी।
पेहले हम जब खाना नहीं खाना चाहते थे, फिर भी ज़बरदस्ती खिलाया जाता था, खालो मुन्ना खा लो करके, और आज हमें ज़यादा भूख लगती है , तो पूरा दिन कितना खाया करते हो, अब बस भी करो केहके हमें रोकते रहते है।
पेहले जब हम आपके साथ आना चाहते थे, तब हमें घर पे छोड़ के चले जाते थे, और अगर आज हम आप के साथ आना नहीं चाहते , तो भी ज़बरदस्ती साथ चलो केहके ले जाते हो, क्यूंकि अब शायद आप को हमारी कंपनी चाहिए, मगर अपने ही दोस्तों के साथ पार्टी में जाने की हमें परमिशन नहीं है।
पेहले हमें सुबह जब नींद नहीं आती थी, तब ज़बरदस्ती सुलाया जाता था। क्यूंकि आपके पास सुबह हमारे लिए टाइम नहीं होता था, और अब जब हमें आज कल सुबह नींद आती है, तो हमें बार बार आवाज़ लगाया करते है।
पेहले हम जब उनसे बात करते थे, तब उनके पास हमारे लिए वक़्त नहीं था, केहते थे कितना बोलते हो चुप रहो, आज हम चुप चाप अपना काम करते रहते है तो हम से केहते है कुछ बोलते क्यों नहीं ? कुछ बात तो करो। अब क्या बात करे उनसे ?
हमें मंदिर, मस्जिद, गुरुदवारा नहीं जाना है, हमारे लिए आप ही हमारे भगवान हो, माना की ये बात हम रोज़ रोज़ आपको जता नहीं सकते।
मगर फिर भी हमें हर बात पे टोकते रेहते है, ये मत करो, वो मत करो, यहाँ मत जाओ वहां मत जाओ, ये मत पहनो, वो मत पहनो, ये मत खाओ ,वो मत खाओ, ऐसे मत बैठो, ऐसे मत चलो, ऐसे मत सोओ और भी बहोत कुछ,,,, उफ्फ्फ्फ़,,,,,,, कभी कभी लगता है की हमारे पेरेंट्स हम से ही जलते है, वो हमारी ज़िंदगी जीना चाहते है क्यूंकि उनको वो ज़िंदगी नहीं मिली जो हम जीते है, क्यूंकि वो कभी अपने बड़ो से केह नही पाए जो हम बिना डरे केह देते है। तो उसमे हमारी गलती क्या है ?
आखिर आप चाहते क्या है हम से ? पढ़े या खेले ? सोए या ना सोए ? खाए या ना खाए ? बाल कटवाए या ना कटवाए ? बोले या चुप रहे ? हमें छूना है आसमान को तो फिर आप सब हमें बांध के क्यों रखना चाहते है ?
तो दोस्तो क्या आप में से किसी के पास है ें टीनएजर्स के जवाब ?
Please give your feed back.
Bela...
Comments
Post a Comment